@ कांकेर
सुरही पाठ ग्रामोत्थान समिति जेपरा संयुक्त तत्वधान में ग्राम जेपरा में मनरेगा के तहत स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य को सतत रूप से आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण के दूसरे चरण के शुरुआत गांव के धरोहर बड़े तरिया के मेड पार में मुख्य अतिथि श्री जी आर. चूरेंद्र आयुक्त बस्तर संभाग. बस्तर कमिश्नर ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया , इस कार्यक्रम में ग्राम जेपरा के कोरोना वारियर्स का भी सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ,
ग्रामोत्थान समिति एवं ग्रामवासियों ने विभिन्न मांग किया गया जिसमें से मुख्य मांग उप तहसील ,महाविद्यालय रखा गया श्री जी आर चूरेंद्र आयुक्त बस्तर संभाग कमिश्नर के समक्ष मांग रखा गया जिसमें आश्वासन देते हुए बोले की उप तहसील एवं महाविद्यालय शासन प्रशासन से चर्चा कर जल्द से जल्द ग्राम जेपरा में खोलने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में अपार कलेक्टर , नायाब तहसीलदार, वन निरीक्षण अधिकारी, लखनलाल रायस्त , हरवंश मेरी दीपक राय , वीके साहू ,कोमल सिन्हा, सरपंच भागवत नेताम, उपसरपंच गोविंद मंडावी, जनपद पंचायत सदस्य सुरुचि सिन्हा , लीलादास दुबे, मनोहर साबे आदि उपस्थित थे।