@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिला अस्पताल में पदस्थ महिला कर्मचारी सुमित्रा देवी के सेवानिवृत्त के अवसर पर आरएमओ डॉक्टर राजीव तिवारी एवं विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी छोटू मिश्रा की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां उन्हे शाल श्रीफल देकर दिया सम्मानित किया गया एव सभी ने इन अवसर सुमित्रा देवी के कार्यों की सराहना की।
सुमित्रा देवी की पहली पदस्थापना 19 नवंबर 1984 को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी जहां उन्होंने अपने पूरे नौकरी के दौरान यहीं पर ड्यूटी की वही विगत 2 वर्षों से जिला चिकित्सालय बलरामपुर में पदस्थ थी। निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए सुमित्रा देवी जानी जाती रही उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन हमेशा इमानदारी पूर्वक किया वही उनके कार्यों की प्रशंसा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने भी समय-समय पर की। इस दौरान सीएमएचओ ऑफिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।