@ छत्तीसगढ़
201 किलो वजन का पुष्प माला से किया गया स्वागत
डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष 2 दिन के आंध्र प्रदेश प्रवास पर थी,उन्होंने आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति शहर में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा एवं गांडला तेली महासभा की बैठक ली ,जिसमें श्री कृपा राम साहू वरिष्ठ सलाहकार ,श्री सुधाकर अध्यक्ष, श्री लीला कृष्णा महासचिव, श्री चंद्रकांत, श्री विजय रेड्डी, श्री वासु, दीप तेली समाज की महिला प्रमुख श्रीमती शशि कला, श्रीमती राम लक्ष्मी, श्रीमती सरला कुमारी, श्रीमती शैलजा पार्षद, कुमारी दीप्ति ,कुमारी निहारिका, श्रीमती भावना, रितिक व अन्य सैकड़ों तेली समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। डॉ ममता साहू ने अपने उद्बोधन में पूरे भारतवर्ष में साहू समाज के संगठन के बारे में बताया, तथा छत्तीसगढ़ साहू समाज के संगठन की जानकारी दी पूरे भारतवर्ष में साहू समाज के112 विधायक और 9 सांसदों की जानकारी दी, तथा उन्हें संगठित रहने का आव्हान किया। श्री जयदत्त क्षीरसागर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज संगठित है और पूरे भारत में 26 प्रांत में कार्य कर रही है। रितिक कुमार को सम्मानित किया जिन्हें माननीय नरेंद्र मोदी जी ने नासा हेतु चयन किया है, उन्हें समाज का गौरव बताया ।समाज में महिलाओं को आगे बढ़कर कार्य करने के लिए तथा संगठित रहने का निर्देश दिया।गांडला तैलिक समाज ने डॉक्टर ममता साहू को 201 किलो वजन का पुष्प माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। तथा आंध्र प्रदेश के संस्कृति के अनुरूप साल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अपनी खुशी जाहिर की । उनके संबोधन से प्रभावित होकर सभी लोगों ने समाज के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात स्वीकार की। और उन्हें पुनः तिरुपति आने के लिए आमंत्रित किया तथा हैदराबाद में एक विशाल महिला सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की।