CG :- छत्तीसगढ़ के जमीन को भोजपुरीया बाहरी कलाकार को देने नही देगें :- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना

CG :- छत्तीसगढ़ के जमीन को भोजपुरीया बाहरी कलाकार को देने नही देगें :- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग 
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने बाहरी कलाकार को 6 एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी, जिसके विरोध में नगर निगम कार्यालय सुपेला भिलाई में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानी और सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया था , जिसका आज तहसील कार्यालय में सुनवाई के लिए बुलावा किया गया, तहसीलदार कार्यालय तब्दील होने का हवाला देकर सुनवाई की तारीख बढ़ा दिया गया, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन करने लगे, साथ ही शासन और प्रशासन को चेतावनी दिया ,संगठन के जिला दुर्ग अध्यक्ष अरुण गन्धर्व जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के एक-एक बीता भुंइया में सिर्फ छत्तीसगढ़ियों का अधिकार है वर्तमान सरकार अगर परदेसिया या गैर छत्तीसगढ़ीया कलाकार को जमीन देती है तो छत्तीसगढ़ीया समाज चुप नही बैठेंगे इसका जोरदार विरोध करेंगे। विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला दुर्ग के मीडिया प्रभारी किशन ठाकुर, दुर्ग ग्रामीण प्रभारी (सचिव) कामेश साहू,चेतन चंदेल, रवि देवांगन, पंकज चतुर्वेदी, दिपक चंदेल , सुधीर चंदेल ,भागवत नेताम, योगेश साहू, राहूल साहू , सुभाष साहू , शुभम वर्मा, राहूल वर्मा , योगेश साहू , एवन विश्वकर्मा , रोहित सिन्हा ,सोनू यादव , कुनाल यादव , परमेश्वर यादव ,नोहर यादव ,गोपी वर्मा , लेखराम बंछोर, अप्पू मेश्राम , रवि यादव, सौरभ, गुड्डू यादव और बड़ी संख्या में सेनानी शामिल हुए ।
To Top