CAIT सरगुजा की मांग पर जिला प्रशासन नें की सहमति...-

CAIT सरगुजा की मांग पर जिला प्रशासन नें की सहमति...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@सरगुजा//धीरज सिंह।। 
सरगुजा में कोरोना संक्रमण मरिजों की संख्या नियंत्रण में आ चुका है जिसे देखते हुए कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने सरगुजा कलेक्टर एवं एस डी एम को ज्ञापन पत्र देकर अम्बिकापुर शहर में व्यापारिक गतिविधियों के संचलन की समयावधि वृद्धि करने का मांग किए थे जिसमे जिला प्रशासन ने आज कैट की मांग को स्वीकार करते हुये बाजार को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने का आदेश जारी कर दिए हैं। 



इस आदेश के जारी होने से व्यापारीयों में हर्ष व्याप्त है, व्यापारीयों ने जिला प्रशासन एवं कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं तथा सभी व्यापारियों ने प्रशासन को आस्वस्थ किया है कि कोवीड के नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय का संचालन करेंगे।
To Top