भूपेश सरकार की असफलता बताने भाजपाई(BJP) जायेंगे गांव-गांव...-

भूपेश सरकार की असफलता बताने भाजपाई(BJP) जायेंगे गांव-गांव...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर // प्रेम साहू ।।
भाजपा मंडल संडी की विशेष बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस संडी बंगला में आयोजित किया गया । कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में आयोजित इस बैठक में जिला भाजपा महामंत्री एवं मंडल प्रभारी सुभाष जालान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भूपेश बघेल का ढाई साल का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है उसने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किया था उसे निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं । छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाली कांग्रेस सरकार की पोल खोलने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव, गांव जाकर लोगों को अवगत कराएंगे । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने गांव में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर उनको जिम्मेदारी सौपकर बूथ केन्द्र में पुनः सत्यापन करते निष्ठावान 25 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने की बात कही । भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जनक वर्मा ने बिजली बिल कम करने, पानी भरना की राशि वापस करने, धान के मूल्य में वृद्धि करने की कांग्रेस सरकार से मांग की । मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे एवं डॉ नंद जायसवाल ने भी पार्टी संगठन को मजबूत करने अपने सुझाव दिए । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विजय कोसले ने किया । बैठक के अंत मे कोरोना से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा, पुनीत वर्मा, कृतराम वर्मा, राजू बंजारे, दौलत यादव, डागेश्वर वर्मा, लीलाधर साहू, हुलाश वर्मा, उमेश यदु, खिलेश्वर धृतलहरे, जनक वर्मा, निर्मला रजक, गायत्री शर्मा, मिथलेश साहू, गोकुल चन्द्राकर, श्यामू साहू, जयभारत कन्नौजे, सालिकराम साहू, नंदू चन्द्राकर, नंद जायसवाल, बालमुकुंद यादव, सुधेराम वर्मा, संतराम वर्मा, डिलेश्वर यादव, अभिराम साहू, प्रेमचंद बांधे, संतोष वर्मा, जगदेव साहू, रेवाराम चतुर्वेदी, पंचराम सायतोड़े, रामकिसुन साहू, विजय जांगड़े उपस्थित थे।
To Top