@ बेमेतरा // पीयूष कुमार साहू।।
पहली बार छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच बुंदेला से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर लक्ष्मण राजपूत आनलाइन सिंगिंग कम्पीटीशन में भाग लिया है।जिसका विशेष प्रसारण फेसबुक पर LIVE होगी 20/06/2021 टाइम 9 PM लक्ष्मण राजपूत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि RS पाठक डारेक्टर मुम्बई सर को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूंऔर सभी संगीत प्रेमियों को कलाकारों भाईयों बहनों को अधिक से अधिक जुड़िए जरूर देखिए लाइव फेसबुक पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर लक्ष्मण राजपूत राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के जिला बेमेतरा अध्यक्ष।