@वाड्रफनगर(बलरामपुर)//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के पुलिस अनुभाग वाड्रफनगर के अंतर्गत वाहनों की सघन जांच की गई जिसमें बसंतपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर चौक पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल एवम बसन्तपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के द्वारा पुलिस बल के साथ वाहनों की सघन जांच की गई ।
जांच के दौरान सूरजपुर जिले की ओर से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक UP -61 -T 8414, UP61 -AT-5234, UP 61-AT-0512 की जांच की गई तो उक्त वाहन में क्षमता से अधिक भार तक रेत भरा होना पाये जाने से मौके पर चालानी कार्यवाही कर 4-4 हजार रुपये कुल 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।
इस संबंध में वाड्रफनगर एसडीओपी ध्रुर्वेश जयसवाल ने बताया कि वाहनों की जांच की जा रही थी उस दौरान रेत से भरी 3 वाहन ओवरलोड पाया गया उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है वही ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगा।