Big News :- राष्ट्र एवं समाज सेवा में अग्रणी संगठन छात्र युवा मंच दिव्या साहू बनीं गुरुर अध्यक्ष...-

Big News :- राष्ट्र एवं समाज सेवा में अग्रणी संगठन छात्र युवा मंच दिव्या साहू बनीं गुरुर अध्यक्ष...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद // पीयूष कुमार साहू।।
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक नागेश यदु  के दिशा-निर्देश में गुरूर कार्यकारणी की घोषणा किया गया। 

जिसमें दिव्या साहू को राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच गुरूर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

 दिव्या साहू ने बताया कि मुझे पढ़ाई के साथ साथ समाजसेवा, खेल खुद में भी काफी रूचि है और मैं छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा किए जा रहे सभी रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों से बहुत समय से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई थी आज मुझे छात्र युवा मंच में प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने का मौका मिला है।

 छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, आरती मांडवी, दीपिकी सोनवानी, जिलामंत्री बीना पटेल, साक्षी राजपूत, धनेश्वरी बांधे और छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने दिव्या साहू को गुरूर अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दिया ।
To Top