@ राजनांदगांव // पीयूष कुमार साहू।
नेशनल योगा कंपीटिशन त्रिपुरा में रिनेश वर्मा ने मारी बाजी
21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर त्रिपुरा में नेशनल ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे अलग अलग राज्य के प्रतिभागी भाग लिए थे। इस ऑनलाइन नेशनल योगा प्रतियोगिता उधभावनी सामाजिक संस्था धर्मानगर त्रिपुरा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता था जिसमे 10 जून से 21 जून तक 2 से 3 मिनट का वीडियो बनाकर प्रतिभागी को भेजना था ।
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिला के ग्राम इंदामरा के रिनेश वर्मा पिता तिलेश्वर वर्मा को प्रथम स्थान मिला। रिनेश वर्मा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में योगा के छात्र रहे ।
इस प्रतियोगिता में त्रिपुरा , असम , मिजोरम , वेस्ट बंगाल , हरियाणा , उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर , छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र और गुजरात कुल 13 राज्य से प्रतिभागी नेशनल ऑनलाइन योगा कंपीटिशन त्रिपुरा में भाग लिए थे ।।
रिनेश वर्मा को पिछले साल 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 में भी नेशनल लेवल के सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे ।।
संस्था के सचिव रणदीप रुद्र पॉल व अध्यक्ष सोमा दास नंदी ने रिनेश वर्मा को पुरुस्कृत कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं संदेश प्रेषित की।