Big News :- प्राकृतिक आपदा से बचने वृक्षारोपण आवश्यक :-शकुन्तला साहू

Big News :- प्राकृतिक आपदा से बचने वृक्षारोपण आवश्यक :-शकुन्तला साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बलौदाबाजार // पीयूष कुमार साहू।।
         आज सोमवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतरेंगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।छात्रों एवं उपस्थित सम्माननित जनों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा प्रत्येक दिन योग करने की अपील की ताकि वे निरोग रहें।साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं,आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है।वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है ।
वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
कहा कि पेड़ मनुष्य के लिए प्रकृति की अनुपम भेंट है। हमे इसे सहेजकर रखना होगा।आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रही है। इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण अतिआवश्यक है।इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए ।
अतः प्रत्येक नागरिक को अपने जीवनकाल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये,साथ ही उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिये ।
      इस अवसर पर ग्राम दतरेंगी सरपंच भीष्म नारायण जांगड़े,कांग्रेस नेता सुशील शर्मा,युवा नेता दिव्यम त्रिपाठी,उपसरपंच ओड़ान टिकेश्वर वर्मा,प्राचार्य श्री रोमेश चंद्र खोटे,राजपूत सर, लिलेश कुमार साहू, समस्त शिक्षकगण, छात्रगण,एवं पंचगण उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के सहभागी रहे।
To Top