@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. रोजाना सबसे अधिक संक्रमित मरीज यही से मिल रहे है. इसी बीच सोमवार को एक ASI की कोरोना से मौत हो गई है. संक्रमित पाए जाने के बाद मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक 37 वर्षीय कोमल देवांगन रायपुर एसपी ऑफिस में एएसआई के पद पर पदस्थ थे. ड्यूटी करने के दौरान बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पिछले एक हफ्ते से मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज सुबह उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।
ASI को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर :
एएसआई कोमल देवांगन के निधन के बाद मारवाड़ी शमशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी किया गया. इस दौरान वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी. पुलिसकर्मियों ने एएसआई को श्रद्धांजलि भी दी।