बच्चो को कोरोना (Covid-19) महामारी के बारे में कैसे बताये - प्रथम कश्यप...

बच्चो को कोरोना (Covid-19) महामारी के बारे में कैसे बताये - प्रथम कश्यप...

@सरगुजा//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आजाद सेवा संघ जिला सचिव प्रथम कश्यप ने बताया कि, कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में फैलने की वजह से बहुत से लोग इस बीमारी के ख़तरों को लेकर चिंतित हैं. ज़ाहिर है ऐसे मुश्किल वक़्त में बच्चे सलाह और मदद के लिए अपने मां-बाप की ओर उम्मीद भरी नज़रों से निहारते हैं।

आप को अपने बच्चे की चिंता दूर करनी होगी. उसे बताना होगा कि कोरोन वायरस वैसा ही वायरस है, जैसा वायरस आप को खांसी-जुकाम होने या डायरिया और उल्टी होने पर हमला करता है अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इस मुद्दे पर, 'खुल कर ईमानदारी से बात करें। बच्चों को सिर्फ़ भरोसा देने भर से काम नहीं चलेगा आप को उन्हें सशक्त बनाना होगा एक बात सभी बच्चों पर लागू होती है, भले ही वो किसी भी उम्र के हों. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनके लिए कैसा माहौल तैयार करते हैं. आप को बच्चों को इतना खुलापन देना चाहिए, जिस में उन्हें अपने मन की हर बात खुल कर कहने की आज़ादी हो।
To Top