गाज गिरनें से 03 लोगों की हो गई दर्दनाक मौत... वहीं 04 लोग गंभीर रूप से घायल..

गाज गिरनें से 03 लोगों की हो गई दर्दनाक मौत... वहीं 04 लोग गंभीर रूप से घायल..

@जशपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
इस वक्त बड़ी जशपुर जिले के सन्ना इलाके से आ रही है। खबर है कि सन्ना से 10 किमी दूर दूभर कोना में थोड़ी देर पहले गाज गिरने से एक साथ 3 लोगो की मौत हो गयी है जबकि 4 लोग गाज की चपेट में आने से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक गाज की चपेट में आकर जान गंवा चूके मृतक मिर्ची खेती की रखवाली कर रहे थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी।इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और मिर्ची खेत मे मौजूद करीब 7 से 8 लोगो को अपने चपेट में ले लिया । 3 की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य घायलों को सन्ना और छिछली असप्ताल लाया गया है।

To Top