समाज सेवा( Samaj Seva) से जुड़ने के लिए चल रहे संस्था बजरंग दल मे गांधीपारा करमडिहा (बलरामपुर) मे युवकों का हुआ गठन...-

समाज सेवा( Samaj Seva) से जुड़ने के लिए चल रहे संस्था बजरंग दल मे गांधीपारा करमडिहा (बलरामपुर) मे युवकों का हुआ गठन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलरामपुर//सीएनबी लाइव न्यूज़।।
बजरंग दल मे गांधीपारा कराडीहा ब मे समाज सेवा से जागरूक नवयुवको का हुआ गठन। जिसमे ओमप्रकाश कन्नौजिया को अध्यक्ष बनाया गया साथ ही आत्मा प्रसाद कन्नौजिया को उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ललित कुमार वही सदस्य के रूप मे नन्द कुमार का नाम अंकित किया गया। विश्व भर मे हिंदू रास्ट्र का निर्माण मे हमेशा तत्पर रहने वाला बजरंग दल संस्था से जुड़ने पर मुख्य पदाधिकारी ने बताया की हम सभी हिंदूत्व को एक नई पीढी की ओर लेना है। जिसमे समाज के छोटे से छोटे कठिनाई को दूर करना ही हमारा दायित्व होगा। हम सभी सेवक इस संस्था के माध्यम से नव युवको के साथ मिल कर हर काम कि ओर समाज का ध्यान करने तथा साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा मानेंगे। हम कभी भी किसी बुराई का साथ नही देगे हम अपने समाज को नई दिशा एवं लोगो मे जगरूकता ही अपना कर्तव्य समझेंगे। वही जुड़े युवको का अभिवादन मंच तैयार किया गया जिसमे की हर शनिवार को एक बैठक के जरिए ग्रामीण अंचल के लोगो का समस्या सुना जाएगा एवं उनके समस्या के अनुसार उनका समाधान किया जाएगा। सेवको मे उपस्थित मिथुन कुमार, सूरज कुमार, विपिन कुमार, अमन कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार, हेमत कुमार, विशेष कुमार , पिंटू कनौजिय, रिंकू, एवं साथ ही संमस्थ सेवको सामिल रहे। 
अब चीर दो सीना शैतानो का,तलवार वही पुरानी है।।
 रक्षक हो तुम इस भारत के,ललकार रही भवानी है।।
To Top