सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल के जन्मदिन (Birthday) पर युवाओ ने किया रक्तदान... जन्मदिन बना प्रेरणा स्रोत...-

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल के जन्मदिन (Birthday) पर युवाओ ने किया रक्तदान... जन्मदिन बना प्रेरणा स्रोत...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव// पीयूष कुमार साहू।।
जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाने के उद्देश्य व विचार से आज छात्र युवा मंच परिवार व समाज के प्रबुद्धजन आलोक बिंदल , प्रशांत गुप्ता प्रियंक सोनी फनेन्द्र जैन व नागेश यदु के संयुक्त तत्वावधान में शहर के नांदगांव ब्लड बैंक में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता , रायबरेली उत्तरप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर रखा गया था जिसमे बड़े उत्साह व उमंग के साथ 12 युवाओ ने रक्तदान किया ।डोनर
सुभम कुमार बी प्लस लिलेंद्र ओ प्लस देवेंद्र ए प्लस लेकराम हिरवानी ए प्लस दानी साहू बी प्लस कोमलदास साहू ओ प्लस चंद्रप्रकाश बी प्लस मयंक शर्मा ए निगेटिव रोहित शर्मा बी प्लस पुकलाल साहू बी प्लस।

वीडियो कॉल से अजय अग्रवाल ने रक्तवीरो को रक्तदान की बधाई देते हुए वैक्सीन लगाने किया अपील
कोरोना के महामारी के विकट परिस्थिति में भी मानव सेवा की भाव से रक्तदान करने वाले रक्तवीरो  को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता , रायबरेली के सांसद उम्मीदवार रहे अजय अग्रवाल ने वीडियो कॉल कर बधाई दी साथ ही आयोजन समिति व ब्लड बैंक प्रभारी को रक्तदान शिविर आयोजन करने पर आभार व्यक्त करते हुए 18 से 45 वर्ष के युवाओ को कोरोना टीका लगाने की अपील किये।
To Top