Balrampur : समाज नें ठाना है, कोरोना को हराना है... अब साहू समाज करेगा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक...

Balrampur : समाज नें ठाना है, कोरोना को हराना है... अब साहू समाज करेगा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक...

@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
जिला बलरामपुर - रामानुजगंज के साहू समाज के जिला अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता ने जिले के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों का आह्वान किया है कि कोरोना के इस संकटकाल में कोरोना से बचने के लिए जनजागृति करें. सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि इससे बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना ही है. इसके साथ ही मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा साबुन से बार - बार हाथ धोते रहने के लिए भी जागृत करें।
         
वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण गाँव में ज्यादा बढ़ रहा है. गाँव में शहरों की तुलना में जांच एवं ईलाज की व्यवस्था भी बहुत कम है. ऐसी हालात में आपका दायित्व और बढ़ जाता है कि आपलोग गाँव में जनजागृति फैलाकर गाँव को कोरोना मुक्त करने में महत्ती भूमिका निभायें. लोगों को बताएं कि यदि कोरोना का लक्षण दिखे जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द आदि हो तो बिना विलम्ब किए तुरंत कोरोना की जांच कराकर समुचित ईलाज कराएं।
To Top