@दुर्ग//वेश देशमुख।।
परियोजना कार्यालय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री पटेल एवं उनके कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कोविड मरीजों के लिए कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई को आक्सीजन कान्स्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों- कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड महामारी के विपदा के वक्त में कोविड पीड़ितों के लिए इस तरह की सहायता करना बेहद प्रशंसनीय है, आप लोगों के सहयोग से कोविड संक्रमण के रोकथाम में बड़ी मदद मिलेगी।