युवक नें पहले की फेसबुक (FB) पर छात्रा से दोस्ती फिर करनें लगा छेड़खानी... लड़की नें जवाब में 46 सेकंड में मारे 52 थप्पड़...

युवक नें पहले की फेसबुक (FB) पर छात्रा से दोस्ती फिर करनें लगा छेड़खानी... लड़की नें जवाब में 46 सेकंड में मारे 52 थप्पड़...

जालौन में बुधवार को छात्रा से छेड़खानी करने वाले युवकों की खूब जमकर पिटाई हुई। छात्रा ने सरेराह अपने परिजनों के साथ मिलकर आरोपी लड़के और उसके साथी को 46 सेकंड में थप्पड़, चप्पल और डंडों से 52 बार मारा। मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के कुईया रोड इंदिरानगर का है।

क्या मामला है :

दरअसल, छात्रा को पिछले कई दिनों से एक शोहदा परेशान कर रहा था। इस शोहदे ने पहले छात्रा से फेसबुक के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती की। फिर उसे एफबी पर उलटे सीधे मैसेज भेजने लगा। यही नहीं आरोपी लड़का सरेराह छात्रा को परेशान भी करने लगा। जिससे परेशान होकर छात्रा ने अपनी बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद लड़की ने आरोपी लड़के को सबक सिखाने के लिए परिजनों के साथ मिलकर फोन करके एक जगह पर बुला लिया। जहां छात्रा ने परिजनों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और छात्रा ने सरेराह आम जनता के सामने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

पैर छूकर माफी मांगी :

पिटाई होते देख शोहदे ने छात्रा से रहम की भीख मांगी और उसे माफ करने को कहता रहा। लेकिन छात्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वह और उसके परिजन उस शोहदे की चप्पल और डंडों से पिटाई करते रहे। इस पिटाई को देखते हुये शोहदे के कुछ साथी भी आ गये। जिन्होंने उसकी तरफ से गलती मानी और शोहदे से लड़की के पैर छूने को कहा। तब कही जाकर लड़की ने उसे माफ किया। साथ ही उसे हिदायत दी कि यदि अब कभी गलती की तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की जायेगी।

To Top