@बलरामपुर(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
जिले के ब्लाक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत परसडीहा जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया है। खेतो में बने मेड़ को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे ने आपा खो दिया है और गाली-गलौज करने लगे। इससे सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, ग्राम पंचायत परसडीहा मे भोला पटेल अपने खेत का मरमम्त कर रहा था। इसी दौरान उनके मामा ससुर मधुसूदन पटेल और उनके बेटे जयंत पटेल खेत में आ धमके। खेत की मेड़ को लेकर दोनों में जमकर विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ा की दोनों ने एक दूसरे पर हाथापाई करना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस से शिकायत की बात सामने नहीं आई है।
साभार : इंटरनेट वेबसाइट।।