@सरगुजा//अविनाश यादव।।
एनएसयूआई सरगुजा ने जारी किया कोविड हेल्प लाइन नंबर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया कि माननीय स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा,एवं आदि बाबा ने कार्यकर्ताओ को जनता के लिए इस कठिन समय मे खड़े होने के साथ लॉकडाउन में जरूरतमन्दों तक आवस्यक सामग्री के पहुच जाएं उसके लिये निर्देश दिए तथा मेडिकल संबंधित कोई अधिक मूल्य में समान दे रहा है उसकी भी जानकारी लेने को कही जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर हर ब्लॉक में टीम बनाई जो इन नंबरो में आये सूचना को अलग अलग कार्यकर्ताओ के माध्यम से जरूरतमन्दों को भोजन ,सूखा राशन, एवं होम आइसोलेशन के मरीजों तक दावा पहुचाने का काम कर रहे है।
इससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से ये कार्य किया जा रहा था अब इन नंबरो को सार्वजिनक रूप से जारी कर लोगो के लिए आवस्यक सामग्री पहुचाया जा रहा है हेल्पलाइन नंबर सोशल मीडिया एनएसयूआई सरगुजा के फेसबुक, ट्विटर पर जारी कर दिया गया है।