समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नें मुख्यमंत्री (CM) से किया निवेदन...

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नें मुख्यमंत्री (CM) से किया निवेदन...

@छत्तीसगढ़//अविनाश यादव।।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्य्क्ष रमेश सिंह बबलू ने कहा कि जहाँ पर सरकार को अपने प्रदेश वासियो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके इलाज को आंध्र प्रदेश की तर्ज पर एकदम फ्री कर देना चाहिए ताकि  कोरोना का जो आर्थिक मार जनता पर पड़ा है वो और न पड़े प्रायवेट होस्पिटल की लूट से बच सके पर 
सरकार की प्रथमिकता में सायद घर घर टेस्टिंग ,दवा राशन और टिका के बजाय घर घर दारू पहुचाने में ज्यादा है , समाजवादी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी निवेदन कर रही है कि जनहित में आप दारू का ऑनलाइन व्यवस्था बन्द कर जनता के राशन दवा ,टेस्टिंग ,टिका का प्रबंध करे ताकि हम छत्तीसगढ़वासी जल्द से जल्द कोरोना पर विजय प्राप्त कर सके।
To Top