एक टिकटोकर ने अमेरिका के समुद्री तट पर जलपरी के कंकाल मिलने का दावा किया है. उसने पत्थरों के बीच मिले कंकाल का वीडियो बनाया और इसे शेयर कर दिया. इस शख्स के नाम का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन ये टिकटोक पर @jjjmc12 नाम से मौजूद है. इसने 16 मई को अपने टिकटोक अकाउंट पर एक के बाद एक दो वीडियो पोस्ट कर सनसनी मचा दी. इसे 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.
क्या है वीडियो में?
लोगों ने जमकर किया कमेंट :
इन वीडियोज के वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर जमकर कमेंट किया. कई लोगों के मुताबिक, ये बेबी जलपरी का कंकाल है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर ये कंकाल कैरिबियाई सी के पास मिला है तो हो सकता है इसका संबंध काले जादू से हो. वहीं एक यूजर ने लिखा कि समुद्र की दुनिया रहस्यमई है. कई बार तेज लहरों की वजह से समुद्र के अंदर के ऐसे जीव बाहर आ जाते हैं जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती.