मिल गया जलपरियों (Mermaid) के होने का सबूत... समुद्र किनारे टहलते इस शख्स के हाथ लगा जलपरी का ये कंकाल...

मिल गया जलपरियों (Mermaid) के होने का सबूत... समुद्र किनारे टहलते इस शख्स के हाथ लगा जलपरी का ये कंकाल...


बचपन में आपने भी दादी-नानी से जलपरियों की कहानी सुनी होगी. जलपरी (Mermaid) यानी एक ऐसी मछली जिसकी आधी बॉडी इंसान की तरह होती है. कई कहानियों, फिल्मों में आपने जलपरियां देखी होगी. रियल लाइफ में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने जलपरियों को देखने की बात कही है लेकिन आज तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिल पाया. हालांकि, अब सोशल मीडिया पर अमेरिका के एक शख्स ने समुद्र के किनारे से लाइव वीडियो बनाकर जलपरी होने के सबूत दिए है.

एक टिकटोकर ने अमेरिका के समुद्री तट पर जलपरी के कंकाल मिलने का दावा किया है. उसने पत्थरों के बीच मिले कंकाल का वीडियो बनाया और इसे शेयर कर दिया. इस शख्स के नाम का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन ये टिकटोक पर @jjjmc12 नाम से मौजूद है. इसने 16 मई को अपने टिकटोक अकाउंट पर एक के बाद एक दो वीडियो पोस्ट कर सनसनी मचा दी. इसे 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

क्या है वीडियो में?

चूंकि भारत में टिकटोक बैन है इसलिए इस वीडियो को यहां नहीं देखा जा सकता. लेकिन इसके स्क्रीनशॉट खूब शेयर किये जा रहे हैं. वीडियो में शख्स ने समुद्री घास उलझे इस कंकाल को लोगों के सामने दिखाया. पहले वीडियो में शख्स को खुद भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसके हाथ जलपरी का कंकाल लगा है. उसने अपनी मां से इसे दिखाकर कंफर्म किया.

लोगों ने जमकर किया कमेंट :

इन वीडियोज के वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर जमकर कमेंट किया. कई लोगों के मुताबिक, ये बेबी जलपरी का कंकाल है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर ये कंकाल कैरिबियाई सी के पास मिला है तो हो सकता है इसका संबंध काले जादू से हो. वहीं एक यूजर ने लिखा कि समुद्र की दुनिया रहस्यमई है. कई बार तेज लहरों की वजह से समुद्र के अंदर के ऐसे जीव बाहर आ जाते हैं जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती.
To Top