प्रेमिका को सोफे के नीचे से मिला प्रेमी की बेवफाई का 'सबूत', Facebook पर दिल टूटी महबूबा का दर्द हुआ Viral... जानिए क्या है ये मामला...

प्रेमिका को सोफे के नीचे से मिला प्रेमी की बेवफाई का 'सबूत', Facebook पर दिल टूटी महबूबा का दर्द हुआ Viral... जानिए क्या है ये मामला...


दिल टूटने का दर्द सिर्फ वही जानता है, जो इससे गुजरा हो. कभी भी अपने पार्टनर की धोखेबाजी (Cheating Partner) का सबूत मिलना अच्छा नहीं होता. उसपर भी अगर सबूत इस बात का हो कि आपका पार्टनर आपके पीठ पीछे किसी को घर लाता है और उसके साथ रोमांस करता है तो दुःख की सीमा और बढ़ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ था इस महिला के साथ. महिला को अपने घर में सोफे के नीचे से बेवफाई का सबूत मिला. प्लास्टिक-रबर के इस सबूत को यूज्ड कंडोम (Used Condom) समझकर महिला ने फेसबुक पर शेयर किया, जहां से ये अजीबोगरीब वजह से वायरल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना की तस्वीर महिला ने Girlsmouth नाम के फेसबुक पेज पर डाली थी. ये एक प्राइवेट ग्रुप है,जिसके पोस्ट सिर्फ इसके मेंबर्स ही देख सकते हैं. इसी ग्रुप पर डाले पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है. महिला ने इस पोस्ट में एक तस्वीर डाली है, जिसमें लिखा है कि मुझे लगता है मेरा पार्टनर मुझे धोखा दे रहा है. सोफे के नीचे से सबूत भी मिला है. लड़की ने जिसे यूज्ड कंडोम समझा उसकी तस्वीर देखते ही लोगों की हंसी छूट गई.

1 लाख 61 हजार लोगों ने उड़ाया मजाक :

दरअसल, जिसे महिला ने यूज्ड कंडोम समझा वो असल में चिकन सॉसेज (Sausage) का छिलका (Wrapper) निकला. ये दिखने में कंडोम की तरह ही होता है. इससे चिकन सॉसेज को बांधकर स्टोर किया जाता है. लोगों ने जब पोस्ट देखा तो सबकी हंसी छूट गई. ग्रुप में मौजूद 1 लाख 61 हजार मेंबर्स ने लिखा कि इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. ये उसके प्रेमी को वैसे भी फिट नहीं आएगा.

वायरल हुए मजेदार कमेंट्स :

धोखेबाजी की इस घटना का खुलासा तस्वीर से हो गया. सभी को समझ आ गया कि आखिर असलियत क्या थी. इसके बाद लड़की तो सुकून में आ गई लेकिन लोग उसके मजे लेने लगे. एक मेंबर ने लिखा कि ये तो सबसे बड़ा धोखा है कि उसके प्रेमी ने छिपकर सॉसेज खाए. वहीं एक ने लिखा कि लड़का तो सिर्फ भूख मिटा रहा था.
To Top