जानकारी के मुताबिक, इस घटना की तस्वीर महिला ने Girlsmouth नाम के फेसबुक पेज पर डाली थी. ये एक प्राइवेट ग्रुप है,जिसके पोस्ट सिर्फ इसके मेंबर्स ही देख सकते हैं. इसी ग्रुप पर डाले पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है. महिला ने इस पोस्ट में एक तस्वीर डाली है, जिसमें लिखा है कि मुझे लगता है मेरा पार्टनर मुझे धोखा दे रहा है. सोफे के नीचे से सबूत भी मिला है. लड़की ने जिसे यूज्ड कंडोम समझा उसकी तस्वीर देखते ही लोगों की हंसी छूट गई.
1 लाख 61 हजार लोगों ने उड़ाया मजाक :
वायरल हुए मजेदार कमेंट्स :
धोखेबाजी की इस घटना का खुलासा तस्वीर से हो गया. सभी को समझ आ गया कि आखिर असलियत क्या थी. इसके बाद लड़की तो सुकून में आ गई लेकिन लोग उसके मजे लेने लगे. एक मेंबर ने लिखा कि ये तो सबसे बड़ा धोखा है कि उसके प्रेमी ने छिपकर सॉसेज खाए. वहीं एक ने लिखा कि लड़का तो सिर्फ भूख मिटा रहा था.