@समस्तीपुर//CNB Live News।।
सरायरंजन प्रखण्ड के अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी ने संभावित बाढ़ के पूर्व विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों के जनप्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि पिछले बर्ष के बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची जो पोर्टल पर है, उस सूचीबद्ध लाभुकों का आधार सत्यापन तथा राशनकार्ड संख्या चढ़ाकर सूची को अपडेट किया जाना है। उन्होंने सभी लोगों से यथाशीघ्र अपना - अपना कागजात जमा करने को कहा। मौके पर जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी, छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, हितेश पटेल, बजरंगी सहनी आदि मौजूद थे।