@लखनपुर//सत्यम साहू।।
लखनपुर आइसोलेशन सेंटर( कोविड वार्ड) के लिए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा निशुल्क इनवर्टर उपलब्ध कराया गया। बीते दिनों जानकारी मिली थी कि बिजली के चले जाने से कोविड मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,तत्पश्चात अनुविभागीय दंडाधिकारी अनिकेत साहू के पहल पर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा निशुल्क इनवर्टर उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव,लखनपुर जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा,वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पाण्डेय,दिनेश तायल,सिरकोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, कांग्रेस पार्षद अमित बारी, आईटी सेल कांग्रेस मक़सूद हुसैन, संतोष सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान वहां अनुविभागीय दंडाधिकारी अनिकेत साहू, नायाब तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी, नायाब तहसीलदार श्रुति ध्रुवे, और लखनपुर बी एम ओ डॉ पी एस केरकेट्टा उपस्थित रहे।
लखनपुर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लखनपुर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और वहाँ भर्ती मरीजों से मुलाकात भी की और उनका हाल चाल जाना। अनुविभागीय दंडाधिकारी अनिकेत साहू द्वारा कोविड मरीजो को गुडवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने का लखनपुर बी एम ओ को निर्देश दिए। इस दौरान वहां स्वास्थ्य विभाग से डॉ कृष्णकांत जयसवाल, गुरुदेव जांगड़े, एनएम राजकुमारी राजवाड़े, स्टाफ नर्स लिली पुष्पा, आर एच् ओ हिलयरुस लकड़ा,वार्ड बॉय जयप्रकाश साहू, सफाई कर्मचारी गोलू सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।