'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' कहावत को चरितार्थ कर रही कांग्रेस सरकार... महिला मोर्चा सूरजपुर नें दिया एक (01) दिवसीय धरना...

'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' कहावत को चरितार्थ कर रही कांग्रेस सरकार... महिला मोर्चा सूरजपुर नें दिया एक (01) दिवसीय धरना...

@सूरजपुर//अविनाश यादव।।
विदित है कि मंगलवार कोभाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर नें राज्यपाल से महासमुंद में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन कर रहे जिले के महिला बाल विकास अधिकारी बोदले को सुरक्षा देने की मांग की है। मंगलवार को प्रदेश की महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत के आदेश पर बाबूलाल अग्रवाल जिला के नेतृत्व में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष  लक्ष्मी राजवाड़े ,गीता घोसाल,मोहनी झा ,पुष्पा सिंह,श्यामा पांडे  के नेतृत्व में जिले भर में धरना प्रदर्शन अपने ही घर निवास स्थान पे किया। 

इस सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का हमारे प्रधानमंत्री जी सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। जिससे कांग्रेस का देशविरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है और अपने इस चेहरे को छुपाने तथा लोगों को भ्रमित करने की आदत अनुसार कांग्रेस पार्टी ने "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" कहावत को चरितार्थ करते हुए भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी सहित बड़े नेताओं पर एफआईआर करवाने हेतु आवेदन दिया है । उसी क्रम में कांग्रेस के टूलकीट में लिखी बातों को शतप्रतिशत अमल में लाने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस तथा उनकी भूपेश सरकार ने प्रदेश के माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी पर भी एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। इस आवेदन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्वयं कानून की धाराओं का उल्लेख कर उन धाराओं पर एफआईआर दर्ज करने का सीएम भूपेश बघेल के इशारों में पुलिस प्रशासन पर दबाव की घृणित राजनीति कर रही है।
कांग्रेस की इस देशविरोधी चेहरे और छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरुपयोग कर भूपेश सरकार द्वारा भाजपा नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाएं जाने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की सभी बहनों ने प्रदेश के विफल और लापरवाह भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन अपने निवास स्थान पे किया सभी महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी  मंडल के सभी बहनों ने धरना प्रदर्शन किया।
To Top