@सरगुजा//CNB Live News।।
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने एक मुहिम छेड़ा है कबाड़ से जुगाड़ जिसके जिसमें लोहे की टीम से उन्होंने एक ऐसा उपकरण बनाया है जिसमें पक्षियों के लिए खाना रहना की व्यवस्था की गई है ! लगभग 10 दिन पहले से सत्यम ने इसकी प्लानिग सुरु कर दी थी उन्होंने सोचा की स्नेक के लिए वो पहले से कार्य कर रहे है।
गाय माता के लिए गौ सेवा समिति है परंतु पक्षियों के लिए कोई सोच रहा, तो उन्होंने एक तीन को काट पिट कर एक पक्षियों के लिए आवास बनाया और सभी के समक्ष अपनी बात रखी, चुंकी 200 से ज्यादा तीन अकेले सत्यम से संभव नहीं था तो उन्होंने सभी का साथ मांगा जिसमे डॉक्टर अर्पन सिंह जी ने उनकी मुहिम को सभी तक साझा किया उसके बाद से आदि बाबा के अलावा सभी ने सहयोग देना सुरु कर दिया।
अजय ताम्रकार और तरुण यादव ने सत्यम की इस मुहिम में पूरा साथ दिया लगभग 07 दिन की मेहनत के बाद तीनों ने मिल कर 200 आवास तैयार कर आज पूरे सहर के सभी पेड़ो पर लगा दिए और कुछ को लोगो को अपने घरों की छत पर लगाने के लिए प्ररित कर बाट दिए ! सत्यम ने सभी से अपील की है की सभी लोग अपने घर पे एक आवास जरूर बनाए जिसमे पक्षियों को दाना पानी मिल सके, और नगर निगम से भी अपील की है की बड़ी पैमाने पर ये मुहिम को सभी चौक चौराहों पर लगा कर करें।