एक दिन पेट खराब होने की वजह से सर्राफ ने पत्नी द्वारा दिया गया दूध का गिलास किनारे रख दिया। वह बिना दूध पिए है बेड पर लेट गया। पति के दूध न पीने से अनजान महिला ने अपने प्रेमी सिपाही को घर बुलाया और रोजाना की तरह उसके साथ रंगरेलियां मनाने लगी। सर्राफ को शक होने पर जब वह कमरे में पहुंचा तो पत्नी को सिपाही की बाहों में देखकर वह दंग रह गया। इसके बाद सर्राफ ने दोनों का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। इस बात को लेकर काफी हंगामा भी हुआ।
कैंट थाने के एक सिपाही ने सर्राफ की पत्नी से मोहब्बत में उसके घर के पास किराए का कमरा लिया। इसके बाद सर्राफ को सुलाने के लिए नींद की गोलियां देने लगा। दोनों की मोहब्बत का खुलासा होते ही जमकर हंगामा हुआ। एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
पूरे प्रकरण की जांच सीओ को दी गई है। कैंट थाने में तैनात सिपाही अंकुर की ड्यूटी क्षेत्र में थाने के आसपास रहती थी। इस दौरान सिपाही का अफेयर सर्राफ की पत्नी के साथ हो गया । पहले उसने सर्राफ के साथ दोस्ती की। उसका सर्राफ के घर आना-जाना शुरू हो गया। सर्राफ की पत्नी से उसकी मोबाइल पर बातचीत और चैटिंग शुरू हो गई।
बातचीत का सिलसिला काफी आगे तक बढ़ गया। दोनों में जिस्मानी संबंध भी हो गए। सिपाही सर्राफ की पत्नी को नींद की की गोलियां लाकर देता था। पत्नी नींद की गोलियों को दूध में मिलाकर पति को पिला देती थी। जिसके बाद सर्राफ सो जाता था। इसके बाद सिपाही और सर्राफ की पत्नी दोनों एक साथ रहते थे। एक दिन सर्राफ ने दूध नहीं पिया उसका पेट ठीक नहीं था।
उसने दूध का गिलास अपने पास रख लिया, लेकिन इसकी जानकारी उसकी पत्नी को नहीं हुई। सिपाही उसी रात करीब एक बजे सर्राफ के घर पहुंचा और वह अपनी प्रेमिका सर्राफ की पत्नी के साथ बेड पर था। इसी दौरान सर्राफ की आंख खुल गई। उसने दोनों को एक साथ देखकर उनका वीडियो बनाया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। सिपाही ने सर्राफ को जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी रात में ही कैंट थाना पुलिस को दी गई।