@रघुनाथ नगर//कमल साहू।।
रघुनाथ नगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गैना में सुंदर मनिया पति कृष्णा अवतार सिंह पास के ही जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी समय लगभग 11 बजे महिला द्वारा तेंदुपत्ता तोड़ रही थी तभी वन भालू दौड़ते महिला के पास से गुजरा कुछ दुर जाने के बाद भालू खड़ा होकर देखने लगा तभी महिला पेड़ के नीचे छुपी हुई थी
वन भालू पुनः वापस आकर पेड़ के पास घुम कर महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला के दोनों हाथों तथा पैर में चोटें लगी हैं।
महिला को उप स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथ नगर में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। वन विभाग के अधिकारी उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर महिला के स्वास्थ्य की जानकारी लिए और हर संभव मदद की बात कही गई है।