@बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 8 ऑक्सीजन सिलेंडर 20 ऑक्सीजन केन प्रशासन को किया भेंट
जिला प्रशासन को सौंपा ऑक्सीजन के वैकल्पिक जीवन रक्षक सामग्री
दुनिया भर में मौत का तांडव दिखा रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जिस प्रकार से पूरा दुनिया भयभीत है। शासन प्रशासन के तमाम बचाव के हथकंडे बौना साबित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में विभिन्न मानव सेवा की खातिर समर्पित संस्थाओं के द्वारा भांति भांति के वैकल्पिक जीवन रक्षक सामग्री के साथ पुरजोर सहयोग किया जा रहा है, इसी क्रम में जिला बालोद के साहू समाज जो दानवीर भामाशाह भक्त शिरोमणि मां कर्मा छत्तीसगढ़ के प्रयाग नगरी राजिम का नाम जिस भक्तिन दाई राजिम माता के नाम पर पड़ा उसके वात्सल्य के संस्कारी तथा तेलीन सती के वंशज कहलाते हैं, के द्वारा दानवीर भामाशाह के दानवीरता को चरितार्थ करते हुए सर्वे भवंतू सुखिनः की कामना लेकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पिछले कुछ दिनों पहले ही समाज के स्व प्रेरित उत्साही युवाओं के द्वारा जन जीवन को बचाने हेतु समाज के लोगों को अपील करके दान राशि का संग्रह किया गया जिसे जिला साहू संघ बालोद के अध्यक्ष किशोरी लाल साहू सहित समस्त तहसील अध्यक्ष गणों की सहमति से बृहद रूप देते हुए यह निर्णय लिया गया कि जिला के सभी सामाजिक तहसील क्षेत्र में जीवनदायिनी ऑक्सीजन के वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाए। इस कड़ी में मानव सेवा के प्रथम सोपान में 2 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 8 नग ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 20 नग ऑक्सीजन केन की व्यवस्था की गई जिसे आज जिला मुख्यालय में जिलाधीश जन्मेजय महोबे एवं डॉ मेश्राम सीएचएमओ स्वास्थ्य विभाग बालोद आदि अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना प्रभावित्त मरीजों के उपचारार्थ आज भेंट किया गया ।
जिलाध्यक्ष किशोरी लाल साहू से हुई दुर्भाष में चर्चा के अनुसार उन्होंने बताया कि समाज पिछले कई वर्षों से सर्व समाज के स्कूली विद्यार्थियों हेतु प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एवं केरियर गाइडेंस का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है इस समय वैश्विक महामारी कोविड19 सहायतार्थ यह मानव कल्याण के लिए प्रथम सोपान हैं आगे हम जिला में स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों में अनाज एवं शाक सब्जी की भी निरंतर सहयोग की व्यवस्था करेंगे। 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाया गया है जिसमें से दो आज सौंपा जा रहा है तीन आना शेष है।
समाज के उपाध्यक्ष सोमन साहू ने बताया कि इन सामग्री के अतिरिक्त जिला साहू संघ के द्वारा 3 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाया गया है जो सामाजिक भवन में निशुल्क उपलब्ध रहेगा। समाज की आगामी योजनाओं के संबंध में बताते हुए अजीत साहू एवं तोमन लाल साहू ने बताया कि कोरोनावायरस प्रभावित तथा आकस्मिक रूप से दुर्घटना आदि में मृत व्यक्ति के शव रखने हेतु समाज के द्वारा फ्रीजर जो हमेशा के लिए काम आएगा और इसके लिए पीड़ित परिवार हमेशा दर-दर भटकता रहता है, उपलब्ध कराने की आगामी योजनाएं प्रमुख रूप से है।
जन सहयोग के संबंध में बताते हुए गंगाधर सोनबरसा और अजय साहू ने बताया कि मानव सेवा के इस अभियान में जन सहयोग राशि हेतु लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मोबाइल नंबर 9425560981 पर गूगल पे फोन पे या सीधा खाता में स्थानांतरण करने हेतु खाताधारक अजीत कुमार साहू के खाता संख्या 30192644511 के आईएफएससी कोड SBIN0000320 में इसके माध्यम से सीधा सहयोग राशि ट्रांसफर किया जा सकता है। जिला साहू संघ ने इस विश्वव्यापी महामारी में सबसे सहयोग की अपील की है।
इस जीवनदायिनी वैकल्पिक सामग्री समर्पण अवसर पर समाज के प्रमुखों में जिला उपाध्यक्ष सोमन लाल साहू व्याख्याता जिला सचिव कमल नारायण साहू जिला महामंत्री द्वय ओम प्रकाश साहू शंभू साहू अंकेक्षक रघुनंदन गंगबोईर बालोद तहसील सचिव मदन साहू डौंडीलोहारा तहसील उपाध्यक्ष अजय साहू दल्ली राजहरा तहसील पदाधिकारी श्याम लाल साहू सीतल साहू कार्यालय सचिव डौंडी तहसील सचिव केशव साहू डोमन साहू पार्षद रीच्छेद मोहनकलिहारी के साथ स्व प्रेरित उत्साही युवा साथी अजीत साहू तोमन लाल साहू गंगाधर सोनबरसा अजय साहू आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम साहू समाज जिला बालोद द्वारा दी गई।