@राजनंदगांव// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले आप भी अवश्य करें रक्तदान..नहीं तो देश के ब्लड बैंकों में हो जाएगी रक्त की कमी बीजेभाटा डोंगरगांव से आकर कमल सिन्हा ने कोरोना महामारी में भी दूर दराज अंचल से आए ग्रामीण क्षेत्र के पेशेंट को सरलतापूर्वक अपना (A+ 10 बार) रक्तदान किया रक्तदान सिर्फ दिखावा नही ,मकसद जागरूकता है, कोरोना काल मे अगर हम ब्लड डोनेट नही करेंगे तो कौन करेगा।
नांदगांव ब्लड बैंक में इस अवसर पर ग्राम इंदामरा के युवा पंच व राष्ट्रीय स्वयंसेवक रिनेश वर्मा के आह्वान पर आज कमल सिन्हा ने अपना10वां रक्तदान किया।। साथ में स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रीतम वर्मा , युवा रक्तवीर समूह के संयोजक गुलशन पटेल व राहुल वर्मा उपस्थित रहे।