CG : पर्यावरण मंडल द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित...

CG : पर्यावरण मंडल द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित...

@दुर्ग//वेश कुमार देशमुख।।
क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई जिला दुर्ग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2021)के अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘‘परिस्थितिकी तंत्र की बहाली और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को पुर्नस्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करना है।’’ पर स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य जन जागरूकता हेतु ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता तीन वर्गों में  जिमसें प्रथम वर्ग कक्षा छठवीं से आठवीं कक्षा, द्वितीय वर्ग कक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं तक तथा तृतीय कक्षा ग्यारहवीं से कक्षा बारहवीं में आयोजित किया जा रहा है। 

प्रतिभागियों द्वारा निबंध ऑनलाइन के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई के ई-मेल आईडी bhilairo@gmail.com और ro_bhilai@rediffmail.com में 5 जून 2021 तक प्रेषित किया जाना है। 

इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 700 रुपये  एवं 3 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, ई-मेल व मोबाइल नंबर व आधार कार्ड की जानकारी निबंध शीट में देनी होगी जिससे प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्राप्त स्थान के लिए सूचित किया जा सकेगा। 

इस प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के श्री अभीनीत चौहान सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 9406032000, श्री नंद कुमार पटेल प्रभारी रसायनज्ञ मोबाइल नंबर 9827495369, श्री निलेश कुमार वर्मा सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नंबर 9981937212 एवं कार्यालय के कर्मचारी श्री राजेंद्र कुमार साहू मोबाइल नंबर 9009963343, श्री सिद्धांत श्रीवास्तव मोबाइल नंबर  8871252224 से संपर्क कर सकते हैं।
To Top