@ महासमुंद// पीयूष कुमार साहू।।
बसना:- जिले के बसना में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 बिहारी ढाबा के आगे स्थित तिवारी ढाबा के विपरीत दिशा में समीप के पेड़ के नीचे छोटी-छोटी झाड़ियों के बीच एक अज्ञात कलयुगी, निर्दयी मां ने अपने बच्चे के प्रति होने वाली ममता को तार-तार कर दिया अपने ही बच्चे को रोता बिलखता छोड़कर चली गई ।
राहगीरों ने इस बच्ची के बिलखने की आवाज सुनकर हाईवे पेट्रोलिंग को इसकी जानकारी दी तब तक उक्त स्थल पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया यहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है डॉक्टरों का कहना है कि उक्त बच्ची की उम्र लगभग 20 दिन की होगी।
बसना स्वास्थ्य केंद्र से महासमुंद स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने की जानकारी पुलिस विभाग से प्राप्त हुई है। पुलिस अज्ञात उक्त निर्दयी मां की तलाश में जुट गई है जिसने उस बच्ची को झाड़ियों में बिना वस्त्र के डाल कर मरने छोड़ गई थी। राहगीरों की नजर यदि उस बच्ची पर नहीं पड़ती तब आवारा घूमने वाले कुत्ते उसे नोच लेते हालांकि कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई फिलहाल वह बच्ची स्वस्थ है। बसना स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ता एवं डॉक्टर उसकी निगरानी में लगे हुए हैं।