@छत्तीसगढ़//संजीव कुशवाहा।।
आज बीएमओ डाॅ पैकरा को आवेदन दिया गया ,कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा सत प्रतिशत कार्य किया जा रहा है, इस कोविड 19 कार्य के लिए मिशन संचालक छग शासन के द्वारा वित्तीय राशि प्रोत्साहन के रूप में देने के दिनांक 20/01/2021आदेश जारी किया गया ,जिसके तहत 16/01/2021 के बाद उक्त राशि देने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए राशि जारी किया गया है साथ ही अन्य संसाधनों के लिए भी राशि जारी किया गया है ।फिर भी एनएचएम विभाग संबंधित कर्मचारी के द्वारा आज दिनांक तक उक्त राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
टीकाकरण स्थलों में हाब कटर,लाल काला पनी, गलब्स और अन्य सामनो के अभाव के साथ कार्य कराया जा रहा है इसमें भी मिशन संचालक के द्वारा राशी जारी किया गया है । फिर भी समान के नाम पे मिला पैसा का भी बंदरबाट की बू आ रही है ।
साथ में अध्यक्ष के द्वारा साप्ताहिक अवकाश, 0-3 वर्ष शिशुवती माता, गर्भवती माता और 55वर्ष से ऊपर अधिकारी कर्मचारी को कोविड 19 कार्य से दूर रखने के लिए* अन्य जिला के तरह, निवेदन किया गया है।
कार्य अधिकता को देखते हुए अन्य विभाग से कार्य कराने हेतु कहा गया । साथ ही प्रोत्साहन राशि भुगतान में किए गए संबधित के ऊपर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो, ज्ञापन देने के समय अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह, रामाशंकर साहू, वीरेन्द्र साहू, दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे।