जिला प्रशासन के द्वारा मांगे गये सुझाव पर कैट (CAIT) सरगुजा नें कलेक्टर को भेजा सुझाव पत्र...

जिला प्रशासन के द्वारा मांगे गये सुझाव पर कैट (CAIT) सरगुजा नें कलेक्टर को भेजा सुझाव पत्र...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
बाजार खोलने के संदर्भ में कैट सरगुजा ने सभी व्यापारीयों के साथ वर्चुवल मिटींग आयोजित किया था जिसमे सभी व्यापारीयों को अपनी राय देनी थी की बाजार को कैसे खोला जाए और उन सभी विचारों को लेकर कलेक्टर महोदय को देना था जिसमें कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने सभी व्यापारीयों के विचारों को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन पत्र दे दिए हैं जिसमें चरणबद्ध तरिके से बाजार को खोलने की मांग की गई है। 

पत्र में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जबकि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण के कगार पर है अब आर्थिक गतिविधियों का संचालन शुरू होना चाहिए। पत्र में मांग किया गया है कि बाजार को तिन समयावधि के आधार पर खोला जाना उचित रहेगा। प्रातः 6 से 11 बजे, 11 से 4 बजे, 4 से 9 बजे तक सभी ट्रेडों को अलग अलग समयावधि में व्यवसाय संचालन की अनुमति प्रदान किया जाना उचित होगा। 

इस तरह से समयावधि के आधार पर बाजार खुलता है तो बाजार में भीड़ नहीं होगी तथा सभी ट्रेडों को व्यवसाय संचालन का मौका मिलेगा। कैट के द्वारा सुझाव दिया गया है कि होमडिलीवरी पर बल दिया जाना चाहिए और सभी व्यवसायी जो होम डिलीवरी कर सकते हैं ओ होमडिलीवरी को प्रोत्साहित करें। भीड़ लगने वाले दुकानदारों को चाहिए कि ओ एप्वाइमेंट के आधार पर काम करें, दुकान में उपलब्ध स्थान से ज्यादा ग्राहक होने पर दुसरे दिन ग्राहकों को बुलाया जाना चाहिए। 

जो व्यवसायी या उसके परिवार का कोई भी कोरोना संक्रमित हुआ है तो उस दुकान खोलने की अनुमति तब नहीं मिलनी चाहिए जब तक की पुर्ण स्वस्थ न हो जायें। गांव में जहां ज्यादा मरीज निकल रहे हैं वहां कंटेनमेंट जोन बना कर किसी को भी निकलना प्रतिबंधित किया जाना उचित होगा। जिन व्यापारीयों को वैक्सीन के दोनो डोज लगे हैं ओ दुकान के बाहर सूचना चस्पा करें जिसमें उल्लेख हो कि इस प्रतिष्ठान में कार्यरत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 

शब्जी मंडी कालेज के सामने बड़ा मैदान है वहां तथा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर में लगाया जाना कारगर होगा और वहां पर 5-5 मिटर की दुरी में दुकान लगे जिससे कि शब्जी उत्पादक किसान अपना उपज बेच सके। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू होना चाहिए। कलेक्टर महोदय को बताया गया है कि उक्त सुझाव व्यापारियों की ओर से दिया गया है, इस सुझाव के अनुसार यदि बाजार खुलता है तो सभी के हित में होगा। 

जिला प्रशासन जो निर्णय लेगा समस्त व्यापारी उसका पालन करेंगे। कैट सरगुजा की वर्चुवल मिटींग को चेंबर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह देव जी एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता जी ने संबोधित किया तथा इस कार्यक्रम में सैकड़ों व्यवसायीयों ने अपने विचार व्यक्त किए।
To Top