दुकान से समान लेकर घर जा रहा 11 वर्षीय मासूम आया आकाशीय बिजली की चपेट में... मौके पर ही हो गई मौत...

दुकान से समान लेकर घर जा रहा 11 वर्षीय मासूम आया आकाशीय बिजली की चपेट में... मौके पर ही हो गई मौत...

@वाड्रफनगर//कमल चन्द साहू।।
रघुनाथ नगर के आश्रित ग्राम सीक्टा टोला निवासी लगभग 11 वर्षीय नाबालिग बालक अकेश यादव पिता विषुव दयाल यादव के द्वारा दुकान समान लेने गया था और समान लेकर घर वापस आ रहा था की रास्ते मे लगभग O 3 बजे आकाशीय बिजली गीरने से मौके पर मौत हो गई।

रास्ता सुनसान होने से लगभग O5 बजे ग्रामीणों के द्वारा रघुनाथनगर थाना को सूचना दिया गया सूचना उपरांत रघुनाथ नगर पुलिस मौके पर पहुंची रघुनाथ नगर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा बना लिया गया है ।
To Top