@भटगांव//शशी रंजन सिंह।।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा नशीले पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए दिए गए निर्देशों के मद्देनजर क्षेत्र में मुखबिरओं का जाल फैलाया गया था जो आज दिनांक 20 मार्च 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि सागर राजवाड़े आत्मज रामकाया राजवाड़े निवासी बैजनाथपुर थाना भटगांव एवं मुकेश राजवाड़े आत्मज रामदास राजवाड़े निवासी तेलगांव थाना भटगांव द्वारा एक काले रंग के टीवीएस अपाचे 160 सीसी बिना नंबर का मोटरसाइकिल के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री के लिए दतिमा तरफ से तेलगवा चौक होते हुए बैजनाथपुर तरफ जाने वाला है जो उपरोक्त जानकारी को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के सतत मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर हरीश राठौर के निर्देशन में तत्काल नाकाबंदी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जहां तेलगवा चौक के पास नाकाबंदी कर आरोपी सागर राजवाड़े आत्मज रामकाया राजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी बैजनाथपुर एवं मुकेश राजवाड़े आत्मज रामदास राजवाड़े उम्र 19 वर्ष निवासी तेलगवा थाना भटगांव जिला सूरजपुर द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करना पाए जाने से आरोपियों के कब्जे से कुल 6 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत ₹120000 एवं परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे बिना नंबर का मोटरसाइकिल कीमत करीब ₹130000 को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 20(बी) कायम किया गया आरोपी सागर राजवाड़े एवं मुकेश राजवाड़े के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी के ऊपर कार्रवाई में निरीक्षक किशोर केवट थाना प्रभारी भटगांव, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, विनय किस्पोट्टा, पवन सिंह, आरक्षक विनोद परिडा, रजनीश पटेल, अवधेश कुशवाहा, प्रकाश साहू, मोहम्मद नौशाद, जगत पैकरा, गिरजा शंकर, पहलाद पैकरा, शैलेश राजवडे, शत्रुघ्न पोर्ते, भोला शंकर राजवाड़े, विश्वरंजन सिंह, हीरालाल बखला एवं अन्य स्टाफ प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।