छात्र एकता मंच ने जागरूकता के लिए चलाया "सेल्फी विथ मास्क" अभियान, मास्क (mask) पहननें के प्रति किया लोगों को जागरूक...

छात्र एकता मंच ने जागरूकता के लिए चलाया "सेल्फी विथ मास्क" अभियान, मास्क (mask) पहननें के प्रति किया लोगों को जागरूक...

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए छात्र एकता मंच एवं छात्राएं एकता मंच (गर्ल्स विंग) के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष यश शर्मा के निर्देश पर समाज के लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने के उद्देश से "सेल्फी विथ मास्क" अभियान चलाया है और सोशल मीडिया में मास्क के साथ अपनी फोटो एवं स्लोगन डालकर लोगों को जागरूक किया गया है अध्यक्ष यश ने बताया कि देश में कोरोना एक विकराल रूप ले लिया है प्रतिदिन स्तिथि गंभीर होते जा रही है और संभावना यह तक जताई जा रही है कि जल्द ही भारत के तीसरी वेव आ सकती है ऐसी स्थिति को देखते हुए महामारी के खिलाफ अभी तक सबसे बड़ा हथीयार के रूप में मास्क साबित हुआ है। 

अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए हमे मास्क अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए एवं कोरोना महामारी के रोकथाम से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी हम इस बीमारी के ऊपर विजय प्राप्त कर सकते है यह बेहद चिंता का विषय है कि देश में कोरोना कि स्तिथि इतनी गंभीर है रोजाना 2 लाख से अधिक मामले मिल रहे है, मृत्यु भी प्रतिदिन 4 हजार से ज्यादा हो रहे है जो कि बेहद चिंताजनक है उनके बाबजूद लोगों द्वारा मास्क, सामाजिक दूरी बनने में लापरवाही बरती जा रही है इस अभियान में छात्र एकता मंच एवं छात्राएं एकता मंच ( गर्ल्स विंग) के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी है।
To Top