मोदी सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होनें पर किया गया ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ...

मोदी सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होनें पर किया गया ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
मोदी सरकार देश हित के लिए ऑक्सीजन सेवा ही संगठन हे के कार्यक्रम में मोदी सरकार के सफलतम जनकल्याणकारी 7 वर्ष  पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी के नेतृत्व में शक्ति केंद्र गोविंदपुर में जिस तरह इन 7 वर्षों में मोदी सरकार पूरे देश मे  ऑक्सीजन फैलाने का कार्य कर रही है चाहे वह मुद्दा देश हित में रक्षा के लिए हो या अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा या कश्मीर में 370 या मुद्दा तीन तलाक का हो पूरे देश में मोदी सरकार ऑक्सीजन फैलाने का कार्य कर रही है। 

इसी मुहिम में ग्राम पंचायत गोविंदपुर में एक ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया गया एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा शपथ लिया गया कि हम केवल ग्राम पंचायत गोविंदपुर में ही नहीं अपितु पूरे जिले के हर ग्राम पंचायत में ऑक्सीजन पार्क का निर्माण करेंगे इस मुहिम के तहत ग्राम पंचायत गोविंदपुर में पीपल,आम,रामफल,बट एवं अमरुद आदि वृक्ष  लगाकर ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर शक्ति केंद्र गोविंदपुर के संयोजक मित्तल कुमार पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्यामल समझदार मंडल उपाध्यक्ष,  अशोक कुमार अग्रवाल संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ जिला सूरजपुर, श्रीमती अंजू सिंह मंडल उपाध्यक्ष, शितिकांत स्वाई मंडल महामंत्री ,कृष्ण कुमार गोयल मंडल कोषाध्यक्ष, सुशांत विश्वास सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ कामेश्वर प्रसाद राजवाड़े बूथ अध्यक्ष, सुरेश कुमार बूथ अध्यक्ष अनुराग रंजन सिंह दिनेश राजवाड़े ,कृष्ण प्रताप राणा कुंदन मंडल, ऋषभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।
To Top