@सूरजपुर//शशि रंजन सिंह।।
आगामी 01 जून को विश्व ब्राम्हण दिवस बनाने के लिए देश भर के ब्राम्हण संगठनों एंव विदेशों में रह रहे ब्राम्हण समाज ने कमर कस ली है, समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा नें बताया कि 01 जून को विश्व ब्राम्हण दिवस पूरी दुनिया में वृहद, स्तर पर मनाया जाएगा।
उन्होंने सम्पूर्ण ब्राम्हण समाज से अपील करते हुए कहा कि 01 जून को पूर्वजों को समरण दिवस के पर्व को विश्व ब्राम्हण दिवस अवश्य मनाये बच्चों को अपने पूर्वजों और सनातन संस्कृति से जोड़े ,हमारे पूर्वजो की देन वेद,पुराण,उपनिष्ठ, रामायण, गौ,गीता, गायत्री, के साथ जोड़े,तथा, जयंती ब्राम्हण, नमो ब्राम्हण का संकल्प ले ,श्री मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन खुल गया हैं।
लेकिन कार्यक्रम शासन के निर्देशन गाइडलाइन का पालन करते हुए करेंगे ,बड़ा कार्यक्रम नही करना है, लोग अपने घरों में हवन ,पूजन इत्यादि कार्य करेंगे ,समग्र ब्राम्हण युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने समस्त ब्राम्हण परिवारों से आवाह्न किया हैं, की वह अपने अपने घरों में हवन , पूजन करने के बाद साय काल दिए जलाये, और पूरे ब्राम्हण को 1 जून विश्व ब्राम्हण दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।