प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन दे कर निम्नलिखित मांगों पर की गई मांग:-
1.सरगुजा संभाग में लगभग 45 दिन के लॉकडाउन होने के कारण कई छात्र 2021-21 मुख्य परीक्षा की फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं इसलिए 2020-21 के मुख्य परीक्षा की फॉर्म की तिथि को 10 दिवस और बढ़ाया जाए जिससे सभी छात्र अपना फॉर्म भर ले।
2. विशेष परीक्षाएं का परिणाम विश्वविद्यालय के द्वारा अभी हाल ही में ही घोषित किया गया पर परिणाम में बहुत सी त्रुटि देखने को मिली है जैसे छात्रों को अनुपस्थित,विदेल्ड या वेबसाइट पर दर्शाया नहीं जा रहा है,ऐसे छात्रों के परिणाम को जल्द से जल्द सही किया जाए।
3. वर्ष 2019-20 में जो परीक्षा ली गई थी उसकी अंक सूची की हार्ड कॉपी अभी तक छात्रों को प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण छात्रों को हार्ड कॉपी ना मिलने के कारण अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराना हो और भी इस प्रकार के समस्या से जूझ रहे हैं।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव जी द्वारा यह आश्वासन दिया गया जी इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और परीक्षा फॉर्म की तिथि एक हफ्ते और बड़े जाएगी।
ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह एवं गर्ल्स विंग अध्यक्ष मिताली जयसवाल उपस्थित रहे।