कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से अजना, बिरसिंहपुर बासुदेवपुर पंचायत में किसानों के खेत में लगे मक्के सैकड़ों एकड़ की फसल एवं सब्जी की फसल बर्बाद हो गया। जिसके कारण किसानों में मायूसी छाई हुई है ।किसानों का कहना है कि पिछले 3 दिनों से लगातार तेज आंधी के साथ हो रहे बारिश में विभिन्न प्रकार की फसल कहीं बारिश से डूब चुकी है तो कहीं आंधी के कारण फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है।
किसानों का कहना है कि पहले तो लॉकडाउन ने हम लोगों की कमर तोड़ दी तो दूसरी ओर चक्रवाती तूफान यास हम लोगों के बीच आफत बन आई और तबाही मचा दी,जिससे किसानों के खेेत में लगे मक्के, मूूंग, भिंडी करेला कद्दू परवलसहित विभिन्न प्रकार की सब्जी की फसल बारिश क कारण बर्बाद हो इस संबंध में किसान जुल्फिकार अहमद ने बताया कि बताया ने कर्ज लेकर मक्केे की फसलअपने खेत में उगई थी।परंतु यास का कहर फसल पर इस तरह परा की पूरी फसल को बर्बाद कर दिया है।
जिससे किसानों में मायूसी छाई हुई है, हालांकि किसानों ने जिला प्रशासन से फसल क्षति की मुआवजे देनेे की गुहार लगाई है.वही डी वाय एफ आय के नेता उमेश शर्मा ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति का मायना कराकर सरकार सेमुआवजा दिलाने की बात कही है।