@समस्तीपुर//CNB Live News।।
मुसरीघरारी थाना हल्का के गंगापुर एनएच 28 के पास ट्रक और कार के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए उनमें से एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे के रूप में कई गयी है।
वहीं जख्मी की हालत नाजुक देखते हए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि अंचलाधिकारी कार से अपने घर भागलपुर से गोपालगंज जा रहे थे इसी दौरान देर रात किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौत ईलाज के दौरान हो गई वहीं दो लोगो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिसमें एक की हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पूलिस ने अंचलाधिकारी के परिजनो को दूरभाष के द्वारा सूचना दे दिया गया है।