छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री ए दास साहू नें बयान जारी कर कहा देश के प्रधानमंत्री (PM) के बारे में... पढ़िए पूरी ख़बर...

छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री ए दास साहू नें बयान जारी कर कहा देश के प्रधानमंत्री (PM) के बारे में... पढ़िए पूरी ख़बर...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
भारत देश के प्रधानमंत्री मोदी जी तो पूरी तरह फेल हो चुका है। कोरोना काल मे जनता के लिये आक्सीजन की बेवस्था नही कर पा रहे है , सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ गया । मोदी जी को जरूरत से ज्यादा अहंकार हो गया है। नरेंद्र मोदी जी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं , जिसने  जिंदा रहते हुये स्टेडियम को अपने  नाम करवा लिया , जो आज तक भारत मे कोई नही किया था , वो काम कर लिया है। थोड़ा भी शर्म नही हैं उन्हें , इतना अहंकार हैं मोदी  जी को अपने काम पर तो अभी लोकसभा को भंग कर चुनाव करा ले , अवकात पता चल जायेगा - और  देश मे हर वस्तुये का दाम आसमान छू रहा है - परिणाम देखकर उनको समझ भी आ जायेगा।
To Top