@ आरंग// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
रायपुर ज़िले के ग्राम पंचायत बैहार(आरंग) को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण एवं ग्राम पंचायत विकास योजना पुरुस्कार से नवाजा गया।
यह पुरस्कार क्षेत्रीय विधायक,केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कलेक्टर एवं ज़िला दण्डाधिकारी डॉ. एस. भारती दासन ज़िला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत बैहार को उत्कृष्ट प्रयासों के लिये दिया गया हैं।
पुरुस्कार मिलने के पश्चात सरपंच गीता साहू ने बताया सम्मान प्राप्त करने के लिये कर्म करना पड़ता हैं, सफ़लता प्राप्त करने के लिये संघर्ष करना पड़ता हैं औऱ आगे बढ़ने के लिये रिश्क उठाना पड़ता हैं यह तीनों कार्य हमारे पंचायत ने जनता जनार्दन जनमानस एवं पंचगण के सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद, मार्गदर्शन से किया।
जिसके लिये छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ,विनायक शर्मा एस.डी.एम आरंग ,जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक,तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, लेखधर दीवान थाना प्रभारी,खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष ज.पं. आरंग, हेमलता डुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष ज. प.आरंग, ज़ि.पं. सदस्य केशरीमोहन साहू,ज.पं.सदस्य वतनअंगनाथ चंद्राकर,न्यूज़ बुलेटिन,मल्टीमीडिया, प्रिंट मीडिया एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले महानुभावों का समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बैहार की ओर से सरपंच गीता साहू सहित पंचगण - सावित्री बाबूलाल साहू,सुकबाई उपेंद्र बंजारे, उर्मिला चंद्रकांत बंजारे, सविता सुरेश साहू, धीरज साहू, शेखर साहू,सुखी राम साहू, मंजू मंशा साहू, कमला मोरजध्वज साहू, लीला भारत साहू, रूपा सुरेश साहू, मधु टेकराम साहू, नरसिंग बंजारे, रामबाई लालजी ध्रुव, नरेंद्र बंजारे, चम्मन कोशले,सतरूपा किशन भारतद्वाज ने आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर फिजिकल डिस्टेन्स, माउथ मास्क, एवं सेनिटाइजर का उपयोग करते हुये। प्रेम घृतलहरे ज़िला पंचायत रायपुर नन्दकुमार यादव उपसरपंच, सचिव कल्याण सिंह डहरिया, चन्द्रविजय साहू अध्यक्ष गौठान प्रबंधन समिति,खम्हण साहू सदस्य गौठान प्रबंधन समिति, हेमंत साहू सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे।