@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
जिला बेमेतरा के ग्राम बुंदेला में भव्य अखण्ड नवधा रामायण समारोह आयोजित की गई है, जहाँ उपस्थित छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार एवं गीतकार लक्की राजपूत द्वारा नया कलाकार व्यास साहु को नारियल से सम्मानित करते हुए आगे भी ऐसे ही छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत, छत्तीसगढ़ी लोक-गीत, भजन व जस सेवा गीत गाते रहने एवं प्रचार प्रसार करने को प्रेरित किया गया, इस दौरान श्री अखण्ड नवधा रामायण मानस मंच से प्रस्तुति दी गई।