ग्रामीण अंचल की रिया यदुवंशी ने किया ब्यूटी विथ ब्रेन के कथन को साकार जीता मिस क्राउंन् ऑफ़ छत्तीसगड़ रनर आफ का ख़िताब...

ग्रामीण अंचल की रिया यदुवंशी ने किया ब्यूटी विथ ब्रेन के कथन को साकार जीता मिस क्राउंन् ऑफ़ छत्तीसगड़ रनर आफ का ख़िताब...

@सरगुजा//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
ग्राम डुमरिया कोरिया जिले में निवासरत रिया यदुवंशी जो की बी.टेक द्वितीय (सिविल इंजीनियरिंग) वर्ष की छात्रा है उन्होंने राज्य स्तरीय सौंदर्य स्पर्धा मिस क्राउंन् ऑफ छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में उपविजेता का ख़िताब अपने नाम किया, उन्होंने इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय की परीक्षा में भी स्थान बनाकर क्षेत्र को गौरावन्तित किया था। इस प्रतियोगिता का जजमेंट मि.यूनिवर्स अक्षय नायक एवं मिस इंडिया मुम्बई मेघा रॉय के द्वारा किया गया।
रिया यदुवंशी अपनी सफलता के पीछे अपनी बड़ी बहन मिताली यदुवंशी एवं परिवार को श्रेय देते हुए कहती हैं कि वह भविष्य में एक सफल सिविल इंजीनियर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
To Top