@बेमेतरा// सीएनबी लाइव।।
बेमेतरा के ग्राम बुंदेला में भव्य श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह चल रहा है उपस्थित छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर एवं गीतकार लक्की राजपूत नया कलाकार व्यास साहु को नारियल से सम्मानित किया और छत्तीसगढ़ के गीत संगीत छत्तीसगढ़ी लोक गीत भजन जस सेवा ऐसे ही गाते रहिए प्रचार प्रसार करिए ऐसे कहां और श्री अखण्ड नवधा रामायण मानस मंच से प्रस्तुति दिया ।