आज कैट सरगुजा के सम्मानिय सदस्यों का वर्चुवल मिटींग आयोजित किया गया जिसमे मिटींग में निम्न विषयों पर चर्चा हुआ तथा निर्णय लिया गया है।
आज कैट सरगुजा के सम्मानिय सदस्यों का वर्चुवल मिटींग आयोजित किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा जिसमे मुख्य रूप से निम्न बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा किया गया :-
1- 5 मई के बाद लाकडाउन बढ़ता है तो उसका समर्थन करना है या विरोध करना है :- इस संदर्भ में सदस्यों ने वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त किये और बात सामने आई की अब शहरों के अतिरिक्त गांवों में आवश्यक वस्तुओं कि कमी महसूस की जा रही है जो चिंता का विषय है लेकिन जब व्यापारी स्वस्थ रहेगा तभी व्यवसाय कर पायेगा जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दुकान खुलने या बंद होने में जिला प्रशासन का जो भी गाइडलाइन आयेगा उसी के हिसाब से व्यवसाय का संचालन किया जायेगा क्योंकि प्रशासन भी स्थिति के अनुसार ही निर्णय लेता है ।
2 - 1 मई से कैट के सदस्यों एवं उनके परिवार को वैक्सीन लगवाने के लिए पहल किया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा व्यापारीयों को वैक्सीन लगवाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
3 - कोवीड संक्रमित मरिजों को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो पुरा कैट सरगुजा परिवार हर तरह से मदद करेगा। इस मदद के संदर्भ में बात आई है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका पुरा परिवार संक्रमित है और उनके घर में खाने पिने का सामान या दवा की आवश्यकता पड़ रही है तो मजबूरी में संक्रमित आदमी बाजार में निकल रहा है वैसे मरिजों का मदद कैट परिवार करेगा ।
4 - जमा खोरी, मुनाफाखोरी को कैट बढ़ावा नहीं देगा। जो भी व्यापारी बंधु अनैतिक कार्य करता है और इस महामारी में अनैतिक धन उपार्जन में संलिप्त है उसके इस कृत के लिए भर्त्सना किया जायेगा।
5 - कोवीड प्रोटोकॉल के परिपालन में किसी व्यवसायी को प्रशासन के द्वारा बेवजह तंग किया जाता है तो कैट सरगुजा उस व्यवसायी का भरपुर सहयोग करेगा और सदैव व्यापारी के साथ एक परिवार की तरह सहयोग करने के लिए खड़ा रहेगा।
6 - कोरोना संक्रमण के संदर्भ में मौत का आंकड़ा तथा हास्पिटलों की दुर्दशा के कारण कोरोना संक्रमितों में भय का वातावरण है जिसके कारण मरिजों में हताशा का माहौल है जिसमे कैट सरगुजा ने निर्णय लिया है कि अब शोसल मीडिया में तथा अन्य माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें लोगो को यह समझाया जायेगा की कोरोना से डरना नहीं है लड़ना है और इस रोग से मौत की संख्या बहुत कम है ज्यादातर लोग स्वस्थ होकर अपने घरों में वापस जा रहे हैं।
उक्त विषयों के चर्चा के अतिरिक्त कोवीड से बचाव के लिए होम्योपैथी की कारगर दवा, योग से आक्सीजन लेबल बढ़ना, कपूर अजवाइन की पोटली का स्तेमाल करना, प्लाजमा डोनेट के संदर्भ में जानकारी एवं स्ट्रीट वैंडर को प्रशासन के द्वारा तंग किया जाना के संदर्भ में चर्चा किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से समाज हित में पहल करने के लिए कैट सदस्यों ने संकल्प पारित किया है तथा जनहितार्थ कार्य करने के लिए सभी ने सहयोग करने के लिए कहा है।